Friday, January 9

झालावाड़ में एप्पल का शौक महंगा पड़ा एक्सईएन को: रिश्वत में मांगा iPhone, रंगे हाथों गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर/झालावाड़: झालावाड़ में भ्रष्टाचार का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल ने बिल पास कराने के एवज में आईफोन 16 प्रो की मांग की। मामले की शिकायत एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को मिलने के बाद अधिकारी ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि एक्सईएन विष्णु चंद गोयल ने बिल पास कराने और फर्म को परेशान न करने के लिए रिश्वत में iPhone या उसके समान मूल्य का मोबाइल मांगा। परिवादी ने 84,000 रुपये का आईफोन खरीदा और रिश्वत के तौर पर आरोपी को दिया। इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को ट्रेप कर लिया।

 

कैसे हुआ मामला सामने

 

कोटा रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा के सुपरविजन में यह ट्रेप कार्रवाई हुई। एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत के अनुसार, परिवादी की फर्म हैंडपंप रिपेयरिंग और पाइपलाइन लीकेज ठीक करने का काम करती थी। काम पूरा होने के बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था और फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की धमकियां दी जा रही थीं। इसी बीच एक्सईएन ने बिल पास कराने के एवज में आईफोन की मांग कर दी।

 

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी के घर और दफ्तर में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के मामले में तकनीकी और सघन जांच के जरिए किसी भी स्तर पर कार्रवाई संभव है।

 

Leave a Reply