Friday, January 9

ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरे हमले की योजना रद्द की, 100 अरब डॉलर निवेश का ऐलान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी बार हमले की योजना रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला द्वारा सहयोग मिलने और राजनीतिक कैदियों की रिहाई जैसे कदमों के कारण अब इस हमले की आवश्यकता नहीं है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि अमेरिका और वेनेजुएला मिलकर अपने तेल और गैस बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

 

ट्रंप ने बताया कि सुरक्षा कारणों से वेनेजुएला के सभी तेल टैंकर अपनी जगह पर रहेंगे, जबकि बड़ी तेल कंपनियां देश में कम से कम 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका कई वर्षों तक वेनेजुएला पर निगरानी बनाए रख सकता है और देश के विशाल तेल भंडार से तेल का दोबारा उत्पादन करेगा।

 

वेनेजुएला की नेशनल असेंबली ने भी जेलों में बंद स्थानीय और विदेशी नागरिकों को रिहा करने की योजना की पुष्टि की है। कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्वेज के भाई जॉर्ज रोड्रिग्वेज ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने लोगों को रिहा किया जाएगा।

 

साल 2024 के चुनाव के बाद राजनीतिक कैदियों की बढ़ती संख्या और अमेरिकी सरकार व विपक्ष की रिहाई की मांगों के बीच यह कदम अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

 

Leave a Reply