Saturday, January 10

आईफोन फोल्ड की कीमत लीक, खरीदने से पहले रखें इतना बजट तैयार

नई दिल्ली: ऐपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार इस फोन की कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये हो सकती है। यह कीमत सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और हुआवेई मेट X6 जैसी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से काफी ज्यादा है।

This slideshow requires JavaScript.

फुबोन रिसर्च के एनालिस्ट आर्थर लियाओ ने बताया कि ऐपल का यह फोल्डेबल आईफोन हाई-क्वालिटी कंपोनेंट्स और प्रीमियम हार्डवेयर के कारण महंगा हो सकता है। फोन में टॉप-क्लास डिस्प्ले पैनल और मजबूत हिंज मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे डिवाइस की क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

आईफोन फोल्ड का डिजाइन सैमसंग की गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज की तरह किताब की तरह बीच से मुड़ने वाला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, ऐपल का प्रोटोटाइप इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट (EVT) चरण तक पहुँच गया है। हालांकि, कंपनी बैटरी लाइफ और दो स्क्रीन वाले फोल्डेबल फोन की चुनौतियों पर भी काम कर रही है।

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल 2026 में अपने फोल्डेबल आईफोन की लगभग 54 लाख यूनिट्स बेच सकता है। यह दर्शाता है कि कंपनी ने प्रोडक्शन के लिए तैयारी तेज कर दी है और लॉन्च बहुत करीब है।

विशेषज्ञों का कहना है कि हाई-प्राइस टैग के बावजूद, ऐपल के फोल्डेबल आईफोन के प्रति ग्राहकों का क्रेज इसे भारतीय और वैश्विक मार्केट में सफल बना सकता है।

सिर्फ तुलना के लिए:

  • सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की कीमत इंडोनेशिया में लगभग 1.7 लाख रुपये है।
  • हुआवेई मेट X6 की कीमत लगभग 70 हजार रुपये के आसपास है।

ऐपल का यह पहला फोल्डेबल फोन अपने प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन के कारण तकनीक प्रेमियों के लिए एक खास विकल्प साबित होने वाला है।

 

Leave a Reply