Saturday, January 10

शीर्षक: WPL से पहले गुजरात जायंट्स को करारा झटका, यस्तिका भाटिया पूरे सीजन से बाहर

उपशीर्षक:
घुटने की चोट से उबर नहीं पाईं स्टार विकेटकीपर, टीम को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट खिलाड़ी

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली।
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। चोट के कारण वह इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगी, जिससे जायंट्स की तैयारियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

गुजरात जायंट्स ने यस्तिका भाटिया को नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह उस समय से ही चोट से जूझ रही थीं। यस्तिका के घुटने में गंभीर चोट है, जिसकी वजह से वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज और हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रहीं। भारतीय टीम में उनकी जगह उमा चेत्री को शामिल किया गया था।

रिप्लेसमेंट की अनुमति नहीं
बीसीसीआई के पुराने नियमों के मुताबिक, यदि कोई खिलाड़ी नीलामी से पहले ही चोटिल हो, तो फ्रेंचाइजी को उसके स्थान पर नया खिलाड़ी लेने की अनुमति नहीं दी जाती। इसी कारण गुजरात जायंट्स यस्तिका की जगह किसी अन्य विकेटकीपर या बल्लेबाज़ को टीम में शामिल नहीं कर सकेगी। यही नियम आरसीबी की पूजा वस्त्राकर और यूपी वॉरियर्स की प्रतिमा रावत पर भी लागू होगा, यदि वे समय पर फिट नहीं हो पाती हैं।

टीम ने जताया भावनात्मक समर्थन
यस्तिका के पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि के बाद गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया। इसमें टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने यस्तिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और भरोसा जताया कि वह आने वाले सीजन में टीम के साथ मजबूती से वापसी करेंगी।

अब तक नहीं जीत पाई है खिताब
गुजरात जायंट्स का WPL में अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले तीन सीजन में टीम दो बार अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही, जबकि पिछले सीजन में वह तीसरे नंबर पर रही थी। 2025 में जायंट्स का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम से हार के साथ समाप्त हो गया था।

अब चौथे सीजन में, यस्तिका भाटिया जैसी अनुभवी खिलाड़ी के बाहर होने से टीम की चुनौती और कठिन हो गई है। इसके बावजूद गुजरात जायंट्स को उम्मीद होगी कि बाकी खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालें और इस बार खिताब की दौड़ में मजबूती से उतरें।

 

Leave a Reply