
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने भाई फैसल खान द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर खुलकर बातचीत की। फैसल ने पहले कहा था कि उन्होंने आमिर और परिवार से सभी संबंध तोड़ लिए हैं और अब वे पारिवारिक जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर चुके हैं। इस पर आमिर ने कहा, “आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं? यही मेरी किस्मत है।”
आमिर ने इस दौरान अपनी फिल्म ‘मेला’ का भी जिक्र किया, जो साल 2000 में रिलीज़ हुई थी। आमिर ने बताया कि यह फिल्म फैसल को लॉन्च करने के लिए बनाई गई थी, लेकिन फ्लॉप होने के कारण न सिर्फ उनकी पेशेवर बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ा। आमिर ने कहा, “मेरी हर फिल्म मेरे लिए महत्वपूर्ण होती है। ‘मेला’ की असफलता ने मुझे और फैसल दोनों को गहराई से प्रभावित किया। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए।”
फिल्म निर्माण के दौरान कई कलाकारों और परिस्थितियों में बदलाव होने से नेगेटिव माहौल बन गया। आमिर ने स्वीकार किया कि फिल्म में देरी और चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने फैसल की मदद करने की हर संभव कोशिश की। आमिर ने कहा, “मैंने फैसल का करियर आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ किसी की मदद सीमित हो जाती है। मैं केवल ऊपर वाले से प्रार्थना कर सकता हूँ कि सफलता फैसल को भी मिले।”
फैसल खान ने पहले आरोप लगाया था कि आमिर ने जानबूझकर उनके करियर को प्रभावित किया। आमिर ने इसे स्वीकारते हुए कहा कि वे निराश जरूर हुए, लेकिन परिवार और भाई-भाई के रिश्ते हमेशा उनके लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।
‘मेला’ के निर्देशक धर्मेश दर्शन और उनके भाई सुनील दर्शन ने भी फिल्म से जुड़े विवाद पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में टिंकल खन्ना की जगह करिश्मा कपूर होनी चाहिए थी, जिससे फिल्म की सफलता और प्रभाव बेहतर हो सकता था।
आमिर खान ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार और भाई-भाई के रिश्ते किसी भी पेशेवर विवाद से ऊपर हैं और वे हमेशा फैसल के लिए शुभकामनाएं रखते हैं।