
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस बिल का समर्थन किया है, जिसमें भारत पर टैरिफ 500 फीसदी बढ़ाने की बात कही गई है। इस खबर के बाद निवेशकों में डर का माहौल बन गया और बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई।
बीएसई का सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरकर 84,317.36 अंक पर आ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 219.75 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,921 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह गिरावट लगातार चौथे दिन बाजार पर दबाव बनाए हुए है।
सभी सेक्टर्स में कमजोरी दिखी। निफ्टी50 में आईसीआईसीआई बैंक, ईटरनल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे अधिक तेजी रही, वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 150 में 1.53 प्रतिशत और स्मॉलकैप 250 में 1.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल में 2.71 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.6 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका की इस नई टैरिफ पॉलिसी का प्रभाव भारतीय निर्यातक कंपनियों पर स्पष्ट रूप से पड़ेगा।
बाजार विशेषज्ञ निवेशकों को संयम रखने और स्थिति का मूल्यांकन कर निवेश निर्णय लेने की सलाह दे रहे हैं।