Friday, January 9

अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ का दरवाजा 15 मई को खुलेगा

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को बड़े पर्दे पर हंसाने और डराने के लिए तैयार है। मेकर्स ने अक्षय की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

This slideshow requires JavaScript.

‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के अलावा वामिका गब्बी, तब्बू, मनोज जोशी, मनु मेनन, विंदू दारा सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, परेश रावल, जेमी लिवर, मिथिला पालकर, राजपाल यादव और शहनाज गिल के कैमियो आइटम नंबर सहित कई सितारे नजर आएंगे।

प्रियदर्शन और अक्षय की यह जोड़ी बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही है, जिनमें हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन और खट्टा मीठा शामिल हैं।

‘भूत बंगला’ को बालाजी मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार इस साल वेलकम टू जंगल और हैवान जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। हालांकि ‘हैवान’ की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है। अक्षय को पिछली बार जॉली एलएलबी 3’ में देखा गया था।

इसके अलावा, अक्षय 2026 में टीवी पर भी वापसी करेंगे। उनका शो इंडियाज व्हील ऑफ फॉर्च्यून सोनी टीवी पर प्रसारित होगा, जिसमें वे होस्ट के रूप में नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में इस शो की झलक भी साझा की है।

 

Leave a Reply