Thursday, January 8

सोने-चांदी से दोगुना रिटर्न, प्लैटिनम ने निवेशकों की झोली भरी

नई दिल्ली, राजेश भारती: साल 2026 की शुरुआत में प्लैटिनम ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुरुआती 7 दिनों में प्लैटिनम ने सोने और चांदी को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

This slideshow requires JavaScript.

बुधवार को सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोने में करीब 0.5 फीसदी और चांदी में लगभग 1.5 फीसदी की कमी आई। वहीं प्लैटिनम ने 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की।

पिछले साल यानी 2025 में भी सोने में लगभग 70 फीसदी, चांदी में 160 फीसदी और प्लैटिनम में 140 फीसदी रिटर्न रहा था। लेकिन साल 2026 के शुरुआती 7 दिनों में प्लैटिनम ने निवेशकों को सबसे ज्यादा लाभ दिया।

7 दिनों में रिटर्न की तुलना:

  • 31 दिसंबर 2025: प्लैटिनम – 58,410 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 7 जनवरी 2026: प्लैटिनम – 67,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 7 दिनों में रिटर्न: लगभग 15.6%
  • इसी अवधि में सोने का रिटर्न: 2%, चांदी का रिटर्न: 8%

इस तरह प्लैटिनम ने 7 दिनों में सोने से लगभग 7 गुना और चांदी से दोगुना रिटर्न दिया।

प्लैटिनम में तेजी के कारण:
विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में उत्पादन में दिक्कतों और वैश्विक सप्लाई में कमी के चलते प्लैटिनम की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। रिटेल और संस्थागत निवेशक भी सोने-चांदी के अलावा अपने निवेश में विविधता लाने के लिए प्लैटिनम की ओर आकर्षित हो रहे हैं। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) में निवेश बढ़ने और औद्योगिक मांग में इजाफे ने कीमतों को और ऊंचा किया है।

प्लैटिनम गाड़ियों के कैटेलिटिक कन्वर्टर, औद्योगिक कामों और हाइड्रोजन फ्यूल-सेल जैसी नई तकनीकों में जरूरी है। चीन में इसके फ्यूचर्स और औद्योगिक मांग भी तेजी का कारण बने हैं।

सोनाचांदी में गिरावट:
हालिया भू-राजनीतिक तनाव और रेकॉर्ड भाव के चलते निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में इन धातुओं में फिर तेजी देखी जा सकती है।

 

Leave a Reply