Thursday, January 8

ट्रंप का अपाचे हेलीकॉप्टर दावा: 68 नहीं, भारत ने सिर्फ 28 खरीदे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि भारत ने अमेरिका से 68 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। हालांकि, सरकारी रिकॉर्ड और रक्षा सौदों के अनुसार भारत ने कुल 28 हेलीकॉप्टर ही खरीदे हैं। इस गड़बड़ी ने ट्रंप के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

28 हेलीकॉप्टर ही हुई डील

 

भारत ने सितंबर 2015 में वायुसेना के लिए 22 हेलीकॉप्टर खरीदे थे, जिनकी डील 13,952 करोड़ रुपये की थी। इसके बाद फरवरी 2020 में सेना के लिए 6 और हेलीकॉप्टर का ऑर्डर हुआ, जिसकी कीमत 5,691 करोड़ रुपये थी। दोनों सौदों की डिलीवरी पूरी हो चुकी है और ये हेलीकॉप्टर भारतीय अटैक क्षमता का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

 

ट्रंप की गलती और विवाद

 

ट्रंप ने अपने हालिया संबोधन में कहा कि भारत ने 68 हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दिया था। लेकिन यह दावेदारी तथ्यात्मक रूप से गलत है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप अक्सर संख्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं ताकि अपनी भूमिका और अमेरिका की शक्ति को बड़े तौर पर दिखाया जा सके।

 

भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप की टिप्पणी

 

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की रिपब्लिकन पार्टी की वार्षिक बैठक ‘हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट’ में ट्रंप ने भारत के साथ अपने अच्छे संबंधों का भी दावा किया और रूसी तेल से संबंधित टैरिफ पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत हेलीकॉप्टरों के लिए 5 साल से इंतजार कर रहा था, लेकिन यह बयान भी आंकड़ों से मेल नहीं खाता।

 

विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप के इस तरह के दावों से उनकी विश्वसनीयता पर असर पड़ता है, खासकर जब सार्वजनिक आंकड़े और सरकारी रिकॉर्ड उनके दावे को खारिज कर देते हैं।

 

 

Leave a Reply