
दुबई: ‘बिग बॉस सीजन 19’ की सक्सेस पार्टी दुबई में डैन्यूब प्रॉपर्टीज की ओर से आयोजित की गई। शो खत्म हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन कंटेस्टेंट्स और फैंस के बीच इसका क्रेज अभी भी बरकरार है।
इस इवेंट में सभी कंटेस्टेंट्स एयरपोर्ट से रवाना हुए। तान्या मित्तल अपनी कार से पहुंचीं, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स बस में सवार होकर पहुंचे। पार्टी और एंटरटेनमेंट की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तान्या ने इस अवसर पर अपने घर में हुए अनुभवों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “घर में मेरी छोटी–छोटी बातों पर 17 लोग मिलकर मजाक उड़ा रहे थे। उस समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं खुद को उस स्थिति से दूर रखना चाहती थी। लेकिन आज मैं केवल अच्छी यादें लेकर बाहर जा रही हूं।”
उन्होंने दुबई में इवेंट के दौरान अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा, “मैंने बहुत लंबी अग्निपरीक्षा दी है। 16 लोग आपके खिलाफ हों और हर कोई आपका मजाक उड़ाए, तब भी आप सर्वाइव करते हैं। मैं रामजी से यही प्रार्थना करती हूं कि कोई भी मेरी जैसी स्थिति में न आए।”
पार्टी में कंटेस्टेंट्स ने केक काटा और खूब मस्ती की। जहाँ सभी बस में सवार होकर आए, वहीं तान्या अपनी कार में पहुंचीं। कंटेस्टेंट कुनिका ने फरहाना के बगल नहीं बैठने की बात कही। तान्या ने हँसते हुए कहा कि उनके फैंस किसी को नहीं छोड़ते जो उनके साथ दिखे।
इवेंट में गौरव, आकांक्षा, अवेज, नगमा, डब्बू मलिक और अमल मलिक ने भी खूब धमाल मचाया। गौरव ने तान्या की मिमिक्री की और पत्नी आकांक्षा के साथ डांस किया।
बिग बॉस 19 की यह सक्सेस पार्टी दर्शकों के लिए एक यादगार पल साबित हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने अपने अनुभव साझा किए और फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद दिया।