Thursday, January 8

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट रिलायंस शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट, अडानी टॉप 20 से बाहर

नई दिल्ली।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। कारोबार के दौरान शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गया। इसका सीधा असर कंपनी के मार्केट कैप और चेयरमैन मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति पर पड़ा।

This slideshow requires JavaScript.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, अंबानी की नेटवर्थ में 4.37 अरब डॉलर (करीब 3,93,97,60,39,000 रुपये) की गिरावट हुई और अब उनकी कुल संपत्ति 103 अरब डॉलर रह गई है। इस बदलाव के साथ वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं।

गौतम अडानी टॉप 20 से बाहर

इसी दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। उनकी नेटवर्थ में 313 मिलियन डॉलर की गिरावट हुई और अब वह 85.4 अरब डॉलर के साथ 21वें नंबर पर आ गए हैं। अमेरिका के थॉमस पीटरफी उनसे आगे निकल गए हैं।

दुनिया के टॉप अमीर

दुनिया में एलन मस्क पहले नंबर पर बने हुए हैं, जिनकी नेटवर्थ मंगलवार को 13.4 अरब डॉलर गिरकर 630 अरब डॉलर रह गई।
दूसरे नंबर पर गूगल के कोफाउंडर लैरी पेज (270 अरब डॉलर) हैं। टॉप 10 में अन्य नाम हैं:

  • जेफ बेजोस – 262 अरब डॉलर (तीसरे)
  • सर्गेई ब्रिन – 251 अरब डॉलर (चौथे)
  • लैरी एलिसन – 246 अरब डॉलर (पाँचवें)
  • मार्क ज़करबर्ग – 233 अरब डॉलर (छठे)
  • बर्नार्ड आरनॉल्ट – 207 अरब डॉलर (सातवें)
  • स्टीव बालमर – 167 अरब डॉलर (आठवें)
  • जेंसन हुआंग – 155 अरब डॉलर (नौवें)
  • वॉरेन बफे – 150 अरब डॉलर (दसवें)

विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस के शेयरों में हालिया गिरावट और वैश्विक मार्केट के उतार-चढ़ाव ने भारत के दो सबसे बड़े अरबपतियों की रैंकिंग पर बड़ा असर डाला है।

 

Leave a Reply