Thursday, January 8

यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 2.89 करोड़ नाम कटे, लखनऊ सबसे आगे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रिवीजन के बाद अब प्रदेश में कुल 12.55 करोड़ मतदाता सूची में दर्ज हैं। इस दौरान 46 लाख मतदाता मृत पाए गए, वहीं 2.17 करोड़ लोगों के नाम दूसरी जगह शिफ्ट होने के कारण हटाए गए। इसके अलावा, 25.47 लाख लोगों के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए।

 

उन्होंने कहा कि 15 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने या परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर के साथ फॉर्म भरा, जिसमें पुराने मतदाता सूची के लगभग 81 प्रतिशत लोगों ने फॉर्म वापस किया, जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने फॉर्म वापस नहीं लौटाया।

 

दावे और आपत्तियों का निपटान 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को होगा।

 

सबसे अधिक नाम कटने वाले शहरों में लखनऊ (12 लाख), प्रयागराज (11.56 लाख), कानपुर नगर (9 लाख) शामिल हैं। इसके अलावा आगरा में 8.36 लाख, गाजियाबाद में 8.18 लाख, बरेली में 7.14 लाख, गोरखपुर में 6.45 लाख, सीतापुर में 6.23 लाख, और जौनपुर में 5.89 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर सूची में है, लेकिन किसी जानकारी में त्रुटि है, तो वे 6 फरवरी 2026 तक अपने BLO कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराएँ।

 

ड्राफ्ट वोटर सूची में अपना नाम देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर जाएं और Search Your Name in E-Roll में अपना EPIC नंबर और राज्य दर्ज कर नाम की पुष्टि करें।

 

Leave a Reply