Thursday, January 8

अरशद वारसी के बयान से आहत प्रियदर्शन, बोले—‘रिलीज के बाद फोन कर कहा था थैंक यू’

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। साल 2004 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हलचल’ को लेकर अभिनेता अरशद वारसी के हालिया बयान पर अब फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अरशद द्वारा फिल्म को लेकर जताई गई नाराजगी से प्रियदर्शन खुद को बेहद आहत और निराश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता के बयान ने उन्हें सदमे में डाल दिया है।

 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने दावा किया था कि फिल्म ‘हलचल’ में उनके साथ धोखा हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार जैसे रोल का भरोसा दिलाकर फिल्म साइन कराई गई थी, लेकिन सेट पर पहुंचने के बाद अनुभव काफी खराब रहा। अरशद ने यह भी कहा कि फिल्म उनके लिए एक “बुरा एक्सपीरियंस” साबित हुई।

 

प्रियदर्शन बोले—‘यह सुनकर बहुत दुख हुआ’

अरशद के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियदर्शन ने ‘मिडडे’ से बातचीत में कहा,

“जब मैंने अरशद की बातें पढ़ीं तो मुझे बहुत बुरा लगा। हो सकता है कि मैं उनके शब्दों का मतलब गलत समझ रहा हूं, लेकिन अगर उन्होंने सच में ऐसा कहा है तो मैं शॉक्ड हूं।”

 

प्रियदर्शन ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की रिलीज के बाद अरशद ने खुद उन्हें फोन कर धन्यवाद कहा था।

उन्होंने कहा,

“रिलीज के बाद अरशद ने मुझे फोन किया था और कहा था—सर, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस रोल के लिए इतनी तारीफ मिलेगी।”

 

‘हलचल’ को फ्लॉप कहना चौंकाने वाला

निर्देशक ने यह भी कहा कि ‘हलचल’ एक बड़ी हिट फिल्म थी और दर्शकों ने न केवल फिल्म बल्कि अरशद की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा।

प्रियदर्शन के शब्दों में,

“फिल्म मेरी हिट फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में अरशद का इसे फ्लॉप कहना मुझे बहुत दुख देता है। उनके पास शिकायत करने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए थी।”

 

अरशद ने क्या कहा था?

‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने कहा था कि उन्हें फिल्म में दिए गए कपड़ों और रोल को लेकर असहजता महसूस हुई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उन्हें जो शर्ट दी गई थी, वह नाइटी जैसी लग रही थी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि प्रियदर्शन की इसमें कोई गलती नहीं थी।

 

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी ‘हलचल’

फिल्म ‘हलचल’ 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 26 नवंबर 2004 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म करीब 7 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली और भारत में 20.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 31.74 करोड़ रुपये रही। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी।

 

फिल्म में अक्षय खन्ना, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अमरीश पुरी, परेश रावल, अरबाज खान और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।

 

अरशद वारसी और प्रियदर्शन के बयानों के बाद यह विवाद अब चर्चा का विषय बन गया है, जिस पर फिल्म इंडस्ट्री की भी नजर बनी हुई है।

Leave a Reply