
ब्रिस्बेन, 6 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिस्बेन हीट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की चोट के कारण उनकी जगह जमान खान को टीम में शामिल किया है। आफरीदी को 3 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इस सीजन से बाहर होना पड़ा।
जमान खान कौन हैं:
उम्र: 24 साल
गेंदबाई: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
घरेलू: मीरपुर, पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय अनुभव: 10 टी20 और 1 वनडे मैच
टी20 इंटरनेशनल में 7.49 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट, वनडे में 39 रन देकर कोई विकेट नहीं
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं
बीबीएल अनुभव:
जमान खान पहले भी बीबीएल के 13वें सीजन में सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे। हाल ही में वे अबू धाबी टी10 लीग में भी खेल चुके हैं और ओपनिंग मैच में हैट्रिक लगाई थी।
इस बार जमान खान ब्रिस्बेन हीट के लिए पहला मैच उसी सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेंगे। उन्हें टीम में शामिल करने की मंजूरी BBL टेक्निकल कमेटी ने दी है।
दूसरे लीग अनुभव:
जमान खान इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ऑरिजनल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं।
ब्रिस्बेन हीट को अपने रिप्लेसमेंट के तौर पर जमान खान से मजबूती मिली है, और माना जा रहा है कि आफरीदी ने ही उनकी सिफारिश की।