Thursday, January 8

उदयपुर में किसान प्रदर्शन: गधों को गुलाब जामुन खिलाकर जताया यूरिया खाद संकट का विरोध

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में यूरिया खाद की कमी से परेशान किसानों ने सोमवार को अनोखे और व्यंग्यात्मक अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने कृषि विभाग कार्यालय के बाहर गधों को फूल-मालाएं पहनाकर और उन्हें गुलाब जामुन खिलाकर प्रशासन तक अपनी पीड़ा पहुंचाई। प्रदर्शन में खाद के एक बैग को कुर्सी पर रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई।

 

खाद की कालाबाजारी और हेराफेरी का आरोप

किसान समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने आरोप लगाया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है। सरकार द्वारा निर्धारित 277 रुपए प्रति बैग की दर के बजाय किसानों से 450 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। पटेल ने बताया कि गोदामों में खाद की कमी और रिकॉर्ड में हेराफेरी की जा रही है, जिससे पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठते हैं।

 

सह-संयोजक मदनलाल डांगी ने कहा कि खाद संकट हर साल रबी और खरीफ सीजन में उत्पन्न होता है, जबकि सरकार के पास फसल और उत्पादन का पूरा डेटा मौजूद है। उन्होंने अधिकारियों पर कमीशनखोरी और गैरजिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाया।

 

मांग और चेतावनी

किसानों ने मांग की है कि खाद वितरण प्रणाली को राशन वितरण तर्ज पर लागू किया जाए, प्रत्येक खरीद पर पॉश मशीन से स्लिप दी जाए और किसानों को उनकी कृषि भूमि के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जाए। किसानों ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 

Leave a Reply