Thursday, January 8

जयपुर एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली फ्लाइट में फ्यूल लीक, बड़ा हादसा टला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम मुंबई के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले फ्यूल लीक की गंभीर समस्या सामने आने से बड़ा हादसा टल गया। रनवे पर टैक्सी करते समय विमान में खराबी का अलर्ट मिला और पायलट तथा ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत टेकऑफ प्रक्रिया रोक दी।

 

घटना के समय विमान में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतारा गया और टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, समय रहते यह खराबी पकड़ में आने से आग लगने या इंजन फेल होने जैसी गंभीर स्थिति टल गई।

 

इस घटना के बाद एयर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों के लिए दूसरा विमान उपलब्ध कराया। करीब चार घंटे की देरी के बाद रात 11:35 बजे सभी यात्री मुंबई के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट और एयरलाइन की तकनीकी टीम ने प्रभावित विमान की जांच शुरू कर दी है।

 

एविएशन विशेषज्ञों ने कहा कि अगर विमान टेकऑफ कर चुका होता तो हादसा अनियंत्रित हो सकता था, इसलिए तकनीकी सिस्टम द्वारा अलर्ट मिलना यात्रियों की जान बचाने में निर्णायक साबित हुआ।

 

Leave a Reply