
जयपुर: राजस्थान की तीन कांग्रेस सांसदों पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने एमपीएलएडी (MP Local Area Development) फंड से हरियाणा में विकास कार्य कराने की सिफारिश की। भाजपा ने इसे राजस्थान की जनता के साथ धोखेबाजी बताया।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनूं), संजना जाटव (भरतपुर) और राहुल कस्वां (चूरू) पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला के विधानसभा क्षेत्र कैथल में विकास कार्य कराने की सिफारिश की। तीनों सांसदों द्वारा की गई सिफारिशों की कुल राशि लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
सिफारिशों का विवरण:
बृजेंद्र ओला: 4 कार्यों के लिए 24.71 लाख रुपए
राहुल कस्वां: 7 कार्यों के लिए 50 लाख रुपए
संजना जाटव: 6 कार्यों के लिए 45.55 लाख रुपए
एमपीएलएडी नियमों के अनुसार, लोकसभा सांसद एक साल में 50 लाख रुपए तक का विकास कार्य किसी भी क्षेत्र में करा सकते हैं। राज्यसभा सांसदों के लिए कोई सीमा नहीं है।
अमित मालवीय ने कहा कि राजस्थान की जनता ने सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, लेकिन कांग्रेस सांसद बाहरी राज्यों में फंड लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। भाजपा ने इसे साफ़ तौर पर जनता के साथ धोखाधड़ी करार दिया है।