Thursday, January 8

RSSB Exam Calendar 2026: राजस्थान में 5 भर्तियों की परीक्षा अप्रैल से जून तक, नोट करें डेट्स

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक, महिला पर्यवेक्षक, वनपाल और प्रयोगशाला सहायक जैसी पांच बड़ी सरकारी भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भी शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

परीक्षा तिथियां (2026)

परीक्षा का नाम CET/Non CET आयोजन की तिथि
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा Non CET 18 अप्रैल 2026 (शनिवार)
प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (भूगोल) Non CET 9 मई 2026 (शनिवार)
प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) Non CET 10 मई 2026 (रविवार)
पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा CET (ग्रेजुएशन) 18 जून 2026 (गुरुवार)
वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा CET (सीनियर सेकेंडरी) 28 जून 2026 (रविवार)

अभी से तैयारी शुरू करें
RSSB ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें और नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करें।

वनपाल भर्ती 2026
वन विभाग में कुल 785 पदों पर वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर की भर्ती होगी। पात्रता के लिए 10वीं, 12वीं या 12वीं के साथ ITI/सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा जरूरी है। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है, जबकि वनरक्षक पद के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष है। पदों के अनुसार लेवल-4, लेवल-5 और लेवल-8 का वेतन मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं।

 

 

Leave a Reply