
कटनी: मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर सवाल पूछे जाने के बाद अचानक मीडिया से बचती हुईं नजर आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
सवाल पर हुईं असहज
कटनी जिले के द्वारका भवन में आयोजित राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में पत्रकारों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और इस पर राहुल गांधी के ट्वीट के बारे में सवाल पूछे। सवाल सुनते ही मंत्री चुप हो गईं और करीब एक मिनट तक केवल ‘शिक्षा संघ’ और ‘शिक्षक सम्मान’ के बारे में बात करती रहीं। जब पत्रकारों ने दोबारा सवाल पूछा, तो उन्होंने औपचारिक ‘धन्यवाद’ कहकर माइक झटक दिया और तेजी से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गईं।
कांग्रेस ने बोला हमला
मंत्री के इस रवैये का वीडियो वायरल होते ही इंडियन नेशनल कांग्रेस ने ट्विटर (पूर्व में एक्स) पर साझा किया और लिखा,
“ये हैं प्रतिमा बागरी – मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में नगरीय विकास मंत्री। इंदौर में गंदे पानी से हुई मौतों पर सवाल सुनते ही मंत्री साहिबा माइक झटककर चुपचाप निकल गईं। लोग मर रहे हैं, परिवार बिलख रहे हैं, लेकिन इन मौतों के जिम्मेदार सवालों से पीछा छुड़ाने में लगे हैं।”
सांसद ने संभाली स्थिति
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने स्थिति को संभालते हुए मीडिया से कहा कि सरकार इंदौर मामले को लेकर गंभीर है। कई अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। सांसद ने यह भी कहा कि यह मामला केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि जहां भी लापरवाही होगी, वहां कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह घटना मंत्री के रवैये और मीडिया के सवालों के बीच सियासी बहस का नया मोड़ बन गई है और सोशल मीडिया पर जनता की प्रतिक्रिया भी जोर पकड़ रही है।