
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने पैक्ड पानी के अपने ब्रांड ‘कैंपा श्योर’ के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी के मुताबिक यह डील फिलहाल एक साल के लिए है।
RCPL का उद्देश्य अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का लाभ उठाकर ‘कैंपा श्योर’ को सस्ते दामों में आम उपभोक्ता तक पहुँचाना है। कंपनी ने इस बार भी वही रणनीति अपनाई है जो उसने कोला ड्रिंक्स में अपनाई थी। पैक्ड पानी की कीमत बिसलेरी, कोका–कोला के किनले और पेप्सिको के एक्वाफिना जैसे ब्रांड्स की तुलना में 20-30 प्रतिशत कम रखी गई है।
पैकेज्ड पानी की बिक्री में तेजी लाने के लिए सरकार ने सितंबर में GST घटाकर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया है। इससे इस श्रेणी की कंपनियों ने अपने दाम कम कर दिए हैं।
यह अमिताभ बच्चन के लिए तीसरी बड़ी एंडोर्समेंट डील है। इससे पहले अप्रैल में RCPL ने अभिनेता राम चरण को अपना चेहरा बनाया था, जो IPL टी20 सीजन में शुरू हुआ। वहीं, दो महीने पहले RCPL ने अभिनेता और रेसर अजीत कुमार की मोटरस्पोर्ट टीम के साथ साझेदारी की थी।
अमिताभ बच्चन फिलहाल कई अन्य कंपनियों के विज्ञापन भी कर रहे हैं। वे नमकीन ब्रांड बीकाजी के विज्ञापन के अलावा फ्लिपकार्ट (बिग बिलियन डेज), इंडिया गेट बासमती चावल, डॉ. फिक्सिट वॉटरप्रूफिंग, IDFC फर्स्ट बैंक, मुथूट फाइनेंस और डाबर रेड टूथपेस्ट के विज्ञापनों में भी नजर आते हैं।