
बेंगलुरु: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के छठे मुकाबले में रेलवे के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। यह जानकारी दिल्ली टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने दी।
कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेलकर क्रमशः 131 और 77 रन की शानदार पारियां खेली हैं। माना जा रहा था कि वह रेलवे के खिलाफ भी खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के कारण आराम दिया गया है।
मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा, “विराट उपलब्ध नहीं हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अलूर में होने वाले इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
दिल्ली की टीम अपने पांच में से चार मैच जीतकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है। रेलवे के खिलाफ जीत टीम को अगले दौर में पहुंचाने के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य है। कोहली ने टूर्नामेंट में पहले ही यह शर्त पूरी कर ली थी। अब केवल वनडे प्रारूप में खेलने वाले कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की सीरीज में दो शतक और नाबाद 65 रन की पारी खेली थी।