Tuesday, January 6

करण जौहर करेंगे डायरेक्शन में कमबैक, बन रही है ‘कभी खुशी कभी गम 2’

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। 2001 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फैंस अब लंबे समय बाद अपने पसंदीदा किरदारों के साथ वापसी करने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर इस प्रोजेक्ट के जरिए बड़े पर्दे पर डायरेक्शन में कमबैक करने जा रहे हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, करण जौहर ने अपनी अगली फैमिली-ड्रामा जॉनर मूवी की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। माना जा रहा है कि यह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी रोमांटिक फैमिली कॉमेडी की सफलता के बाद उनके लिए अब तक की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म होगी।

 

शूटिंग और रिलीज़ की तैयारी

 

‘कभी खुशी कभी गम 2’ की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया इस साल की छमाही में शुरू होने की संभावना है। वहीं, शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की खबर है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना है।

 

कहानी और शैली

 

बताया जा रहा है कि फिल्म एक हाई-ऑक्टेन फैमिली ड्रामा होगी, जिसमें रोमांस और इमोशन का भरपूर मिश्रण होगा।

 

कास्टिंग अपडेट

 

फिल्म में दो मुख्य अभिनेता और दो मुख्य अभिनेत्री होंगी। कास्टिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि पुराने कलाकारों में से कौन लौटेंगे और नए किरदार कौन निभाएंगे।

 

पहली फिल्म की यादें

 

‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार थे। फिल्म 14 दिसंबर 2001 को रिलीज़ हुई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने भारत में 77.29 करोड़ रुपये ग्रॉस और 54.86 करोड़ रुपये नेट कमाई की। वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 119.29 करोड़ रुपये रही थी।

 

यादगार किरदार और बदलाव

 

फिल्म के तीन किरदारों को निभाने वाले कलाकार—शशिकला, अचला सचदेव और विकास सेठी—अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं, काजोल के बेटे कृष रायचंद के रोल में दिखे जिबरान खान बड़े हो गए हैं। पूजा शर्मा के किरदार में नजर आईं मालविका राज अब शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां बन चुकी हैं।

 

फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब बड़े पर्दे पर उन्हें फिर से ‘कभी खुशी कभी गम’ की जादुई दुनिया देखने को मिलेगी।

 

 

Leave a Reply