Tuesday, January 6

न्यू ईयर के जश्न में कानून से खिलवाड़ बीच सड़क कार की छत पर डांस, नोएडा पुलिस ने चार युवक किए गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

नोएडा।

नए साल के जश्न में होश खोकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों पर नोएडा पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की है। गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने बीच सड़क कार खड़ी कर उसकी छत पर डांस करने वाले चार युवकों को सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।

 

नशे में ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां

 

एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के विशोली गांव के रहने वाले चार युवक 31 दिसंबर की रात गार्डन गैलेरिया मॉल में न्यू ईयर पार्टी के लिए आए थे। रात करीब 11 बजे जब वे सेक्टर-18 की ओर जा रहे थे, उसी दौरान सड़क पर जाम लगा हुआ था। इसी बीच चारों युवक ऑल्टो कार से उतरकर उसकी छत पर चढ़ गए और तेज म्यूजिक पर डांस करने लगे।

 

सड़क पर मचा हंगामा, लोग हुए परेशान

 

आरोपियों ने चलती सड़क पर शर्ट उतारकर डांस किया और स्टंटबाजी के कारण यातायात बाधित हो गया। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी राहगीर ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में

 

वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 65 हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपियों की पहचान

 

गिरफ्तार युवकों की पहचान

दीपक रोशा (25), हनी रोशा (21), विनय भड़ाना (19) और सोनू पांडेय (22) के रूप में हुई है। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे नशे की हालत में रील बनाने के उद्देश्य से कार की छत पर डांस कर रहे थे।

 

पुलिस की सख़्त चेतावनी

 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए साल के जश्न के नाम पर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Leave a Reply