
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है। इस बार बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बना है। दोनों चरणों में कुल 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2020 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है। पहले चरण में लगभग 65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 69.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब राज्य की 243 सीटों की मतगणना होगी। इस दिन तय होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और कार्यकाल हासिल करेंगे या महागठबंधन के नेतृत्व में तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे।
मतगणना का समय और प्रक्रिया
चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती के नियम में बदलाव किया गया है। पोस्टल बैलेट को आखिरी दो राउंड की काउंटिंग से पहले गिना जाएगा। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, सीटों के रुझान और नतीजे साफ होते जाएंगे। अनुमान है कि दोपहर तक सरकार और सीटों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो जाएगी।
लाइव अपडेट कहां देखें
परिणामों की सबसे तेज और आधिकारिक जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट results.eci.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव रुझान उपलब्ध होंगे।
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनल, साथ ही नवभारत टाइम्स की वेबसाइट navbharattimes.indiatimes.com और nbt.in पर भी मतगणना की लाइव कवरेज मिलती रहेगी।
मोबाइल और ऐप के जरिए ट्रैक करें
मोबाइल पर परिणाम ट्रैक करने के लिए सभी बड़े न्यूज पोर्टल्स और उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार अपडेट जारी होंगे। इसके अलावा ECI का ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप भी भरोसेमंद डिजिटल माध्यम है।
काउंटिंग सेंटर की जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के लिए सभी जिलों में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कम से कम एक काउंटिंग सेंटर है, जबकि सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए कभी-कभी एक जिले में कई सेंटर भी बनाए गए हैं।
अब बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में हर वोट की गिनती का उत्साह बढ़ गया है। 14 नवंबर को सुबह से शाम तक हर कदम पर चुनावी रोमांच बना रहेगा।