
नए साल 2026 के स्वागत के लिए नोएडा पूरी तरह तैयार है। लोगों के जश्न में कोई बाधा न आए, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की रात शहर में दो बजे तक पार्टियां चल सकेंगी, जबकि शराब के ठेके एक घंटे अतिरिक्त यानी रात 11 बजे तक खुले रहेंगे।
तीन हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन और 6 हजार CCTV से निगरानी
नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के लिए करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों और लगभग छह हजार सीसीटीवी कैमरों से शहर के प्रमुख इलाकों, मॉल, बाजार और पार्टी स्थलों पर नजर रखी जाएगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को धारा 163 लागू रहेगी।
नशे में धुत लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाएगी पुलिस
नोएडा पुलिस ने नशे में धुत लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। कार्यक्रम स्थलों के बाहर वेरिफाइड कैब और ऑटो उपलब्ध रहेंगे। जरूरत पड़ने पर पुलिस खुद भी लोगों को घर तक पहुंचाएगी। अब तक जिले में पार्टी आयोजनों के लिए 790 ओकेजनल लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं।
महिलाओं की सुरक्षा पर खास जोर
महिला सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों की टीमें तैनात रहेंगी। देर रात कार्यक्रमों से लौटने वाली महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सुरक्षित उनके घर तक छोड़ेगी।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले भर में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। कई मॉल, पब और रेस्तरां में पुलिस की हेल्प डेस्क लगाई गई है। महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क भी सक्रिय रहेंगी।
सेक्टर-18 में वाहनों की एंट्री बंद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेक्टर-18 में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। प्रमुख मॉल और बाजारों के बाहर सड़क पर वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी। निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने और सार्वजनिक परिवहन या कैब का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
होटल और रेस्तरां में जश्न की रौनक
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के होटल, रेस्तरां और कैफे नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह सज चुके हैं। डीजे नाइट, अनलिमिटेड फूड, स्टे और कपल पैकेज की पेशकश की जा रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अर्ली बर्ड ऑफर के तहत बिल पर 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
डिस्को नाइट के लिए आवेदन
जिला मनोरंजन विभाग के अनुसार डिस्को, पब और बार में विशेष कार्यक्रमों के लिए 12 से अधिक कारोबारियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। डीजे नाइट सहित अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों की अनुमति प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
हेल्पलाइन जारी
किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर लोग पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।