Monday, December 29

यूपी की कमाऊ बहुरानी प्रियंका रैना ने स्कर्ट-केप और हीरे पहन दिखाया स्टाइल का जलवा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

यूपी के क्रिकेट स्टार सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी रैना ने एक बार फिर फैशन के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया। इस बार प्रियंका ने स्कर्ट और वन शोल्डर केप पहनकर अपना ग्लैमरस और मॉर्डन लुक दिखाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

39 साल की उम्र में दिखाया यंग लुक

 

दो बच्चों की मां होने के बावजूद प्रियंका ने खुद को मेंटेन कर ऐसा स्टाइल दिखाया कि उनके लुक को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे 39 साल की हैं। उन्होंने nupur kanoi लेबल का आउटफिट पहना, जिसकी कीमत लगभग 57,900 रुपये बताई गई है। बरगंडी रंग का यह कॉम्बिनेशन उनके चेहरे और कॉन्फिडेंस को चार-चांद लगा रहा है।

 

स्टाइलिश केप और स्कर्ट

 

प्रियंका ने वन शोल्डर साटन केप को फूल और पत्तियों के प्रिंट के साथ स्टाइल किया। इसके साथ मैचिंग हाई वेस्ट नोट वाली स्कर्ट ने उनके लुक को और भी मॉर्डन और आकर्षक बना दिया। केप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन हर इवेंट में पहनने लायक है और इसे किसी भी उम्र की महिला आसानी से अपना सकती है।

 

हीरे और जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर

 

प्रियंका ने अपने लुक को हीरे और गोल्ड टोन जूलरी से कम्पलीट किया। कानों में इयररिंग्स, हाथों में डायमंड रिंग्स, क्लासी घड़ी और बैंगल्स का सेट उनके स्टाइल को बेस्ट बनाता है।

 

प्रियंका रैना ने साबित कर दिया कि अच्छा स्टाइल और आत्मविश्वास उम्र की कोई सीमा नहीं मानते। उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं, और फैशन प्रेमी इसे प्रेरणा मान रहे हैं।

 

 

Leave a Reply