Monday, December 29

मां की गोद में लौटेगी खुशियां: धनबाद अस्पताल से चोरी हुआ नवजात सुरक्षित बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

धनबाद: झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरी हुए नवजात शिशु को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में एक नर्स बनकर आई महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अस्पताल के एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी और अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

 

टुंडी थाना क्षेत्र के मनियाडीह स्थित भेलोई गांव निवासी शालिग्राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता मरांडी को 24 दिसंबर को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 दिसंबर को सरिता ने पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि शनिवार-रविवार की रात गायनी वार्ड में नर्स के वेश में आई महिला ने नवजात की जांच कराने का बहाना बनाकर बच्चे को गोद में लिया और वार्ड से बाहर ले गई। लंबे इंतजार और तलाश के बाद जब बच्चा नहीं मिला, तो परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

 

सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धनबाद के ईस्ट बसूरिया और भूली के रेगुनी इलाके में छापेमारी की। देर रात नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। साथ ही, महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मोहम्मद हासिम से भी पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस का कहना है कि इस चोरी के पीछे पैसों का लेन-देन था। फिलहाल नवजात को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे मां को सौंपने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी रखने और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने की भी बात कही है।

 

 

Leave a Reply