Monday, December 29

भोपाल में पहली बार डकैतों की अनोखी चोरी: मीट में उलझे रखवाले कुत्ते, आठ नकाबपोशों ने घर किया खाली

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों ने एक वकील के घर में पहली बार इतनी अनोखी और योजनाबद्ध चोरी को अंजाम दिया। सूरज नगर स्थित वकील अखिलेश श्रीवास्तव के घर में आठ नकाबपोश डकैत घुस गए। चोरी की वारदात में 18 लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए।

 

पुलिस के अनुसार, चोरी से पहले चोरों ने घर में रखवाले दो डॉबरमैन कुत्तों को मीट के टुकड़े खिलाकर उलझा दिया। इसके बाद आठ नकाबपोश चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान लोडिंग वाहन में लादकर ले गए। पुलिस ने बताया कि वारदात 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात 1 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट के बीच हुई।

 

वकील अखिलेश और उनका परिवार उस समय इंदौर इलाज के लिए गए हुए थे। चोरों को घर और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। घर में लगे हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों ने चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली है, जिससे पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

 

भोपाल पुलिस ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी चोरी में कुत्तों को मीट के जरिए शांत किया गया और इसके बाद घर में घुसकर डकैती की गई। पुलिस तमाम पहलुओं और अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply