Saturday, December 27

DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी, फरवरी-मार्च में होंगी भर्ती परीक्षाएं

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने वर्ष 2026 की फरवरी और मार्च माह में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने डीएसएसएसबी की विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

डीएसएसएसबी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं 16 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं कई शिफ्टों में होंगी। परीक्षा के माध्यम से शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, दिल्ली हाईकोर्ट, डीयूएसआईबी, ड्रग्स कंट्रोल विभाग, श्रम विभाग और दिल्ली जल बोर्ड सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी।

 

बोर्ड ने पद और विभागवार परीक्षा तिथियां भी जारी की हैं। इनमें असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), टीजीटी, पीजीटी, नायब तहसीलदार, जूनियर इंजीनियर, बेलीफ, फार्मासिस्ट, केयरटेकर, स्टोर कीपर, सिक्योरिटी ऑफिसर समेत कई पद शामिल हैं। कुछ पदों की परीक्षाएं एक से अधिक तिथियों पर आयोजित की जाएंगी, वहीं कई परीक्षाएं एक ही दिन अलग-अलग शिफ्टों में होंगी।

 

विशेष रूप से असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) पद की परीक्षा कई दिनों तक तीन शिफ्टों में आयोजित होगी, जबकि टीजीटी और पीजीटी पदों की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में संपन्न होंगी।

 

डीएसएसएसबी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट रखें, ताकि परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना या एडमिट कार्ड से जुड़ा अपडेट न छूटे। परीक्षा कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय-समय पर डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और परीक्षा की तैयारी अंतिम रूप दें।

 

 

Leave a Reply