Saturday, December 27

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: विवाहित महिलाओं को राशन यूनिट ट्रांसफर में मिलेगी सहूलियत

 

This slideshow requires JavaScript.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विवाहित महिलाओं के लिए राशन कार्ड यूनिट ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाने का बड़ा निर्णय लिया है। अब विवाह के बाद महिला अपने मायके के राशन कार्ड से ससुराल के राशन कार्ड में सीधे अपनी यूनिट जोड़वा सकेगी, बिना किसी परेशानी या देरी के।

 

ऑनलाइन आवेदन से सीधे ट्रांसफर

 

नई गाइडलाइन के अनुसार, महिला ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपनी यूनिट ट्रांसफर करवा सकती है। आवेदन में मायके और ससुराल के राशन कार्ड नंबर, संबंधित दुकानदार का नाम और आधार कार्ड नंबर देना होगा। इसके बाद पूर्ति विभाग सीधे मायके के राशन कार्ड से यूनिट को ससुराल के राशन कार्ड में ट्रांसफर कर देगा।

 

नई व्यवस्था के तहत विशेष प्रावधान

 

यदि ससुराल में राशन कार्ड नहीं है और महिला उस परिवार की पात्रता श्रेणी में आती है, तो नया राशन कार्ड बनाकर यूनिट ट्रांसफर किया जाएगा।

यदि महिला की ससुराल पात्रता श्रेणी में नहीं आती, तो उसकी यूनिट मायके के राशन कार्ड से निरस्त कर दी जाएगी।

 

सरकारी दिशा-निर्देश जारी

 

खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र भेजकर यूनिट ट्रांसफर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदन जल्द निपटाए जाएं ताकि विवाहित महिलाओं को राहत मिल सके।

 

विशेष: यह कदम महिलाओं को राशन कार्ड संबंधी परेशानियों से निजात दिलाएगा और सरकारी सेवाओं तक उनकी पहुँच आसान बनाएगा।

 

 

Leave a Reply