
भोपाल: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 63 वर्ष की उम्र में 4 दिसंबर को कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से शादी रचाई। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
शादी की रस्मों से लेकर घूमने-फिरने तक की झलक
पल्लवी सक्सेना ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक पर साझा किए हैं। इनमें दीपक जोशी पल्लवी की मांग में सिंदूर भरते हुए, डांस करते हुए और हल्दी की रस्म निभाते हुए नजर आए। पल्लवी ने मजाक में कहा, “पिता जी देख लो, कितने कंजूस दामाद मिले हैं,” जब दीपक पैदल मंदिर दर्शन कर रहे थे।
दो अन्य महिलाओं ने किए शादी के दावे
शादी की खबर आने के बाद दो अन्य महिलाओं ने दीपक जोशी से शादी होने का दावा किया है। इस मामले में हाटपिपल्या से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी ने प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की। दीपक जोशी ने पहले 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक चुप्पी साधे हुए हैं और पत्रकारों के फोन भी नहीं उठा रहे।
शादी के बाद की हलचल
पूर्व मंत्री और पल्लवी की शादी की तस्वीरों में हल्दी, मेहंदी और अन्य पारिवारिक रस्मों की झलक दिखाई दे रही है। पल्लवी ने शादी से पहले दोनों की आउटिंग और मंदिर दर्शन के वीडियो भी साझा किए।
इस विवादित शादी ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी गहरी चर्चा शुरू हो गई है।