Thursday, December 25

कार्तिक आर्यन ने सलमान के ‘साजन जी घर आए’ पर किया डांस, फैंस हुए नाराज़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में सलमान खान के हिट गाने ‘साजन जी घर आए’ पर थिरकते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। अनन्या पांडे के साथ इस गाने पर उनके डांस वीडियो को फैंस ने मिलेजुले रिएक्शन दिए हैं।

 

फिल्म में पहले ही 1991 की फिल्म ‘विरासत’ के गाने ‘सात समुंदर पार’ का रीमिक्स पेश किया गया था, जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। उसी फिल्म में कार्तिक ने सलमान खान के iconic गाने ‘साजन जी घर आए’ की स्टाइल हूबहू अपनाते हुए डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

हालांकि, सलमान खान के फैंस का कहना है कि भाईजान के स्वैग और अंदाज तक कोई नहीं पहुंच सकता। यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

 

“सलमान भाई का स्वैग कोई मैच नहीं कर पाएगा।”

“क्या बवासीर है ये रीमिक्स!”

“हर कोई सलमान खान नहीं होता।”

“कार्तिक से नाम बदलकर ‘कॉपकैट’ रख लो।”

 

फिल्म के मेकर्स की कोशिश थी कि पुराने आइकॉनिक गानों को नए अंदाज में पेश किया जाए, लेकिन दर्शकों का रिएक्शन देख लगता है कि ये ट्राय ज्यादा पसंद नहीं आया।

 

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply