Wednesday, December 24

Redmi Pad 2 Pro : भारत में लॉन्च होगा सबसे बड़ी बैटरी वाला टैबलेट, 12,000mAh की मिलेगी पावर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: शाओमी का सब-ब्रैंड रेडमी नए साल की शुरुआत में भारतीय मार्केट में धमाका करने जा रहा है। कंपनी 6 जनवरी 2026 को अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 Pro लॉन्च करेगी। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 12,000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो इसे अब तक के सबसे बड़ी बैटरी वाले टैबलेट में बदल देती है।

 

प्रमुख फीचर्स:

 

डिस्प्ले: 12.1 इंच का 2.1K रेज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

बैटरी और चार्जिंग: 12,000mAh की बैटरी, 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (भारतीय मॉडल में वॉट क्षमता कन्फर्म नहीं)।

प्रोसेसर: ग्लोबल मॉडल में 7S Gen4 चिपसेट।

ऑडियो: क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, जिससे स्पष्ट और लाउड साउंड मिलेगा।

कैमरा: फ्रंट और बैक में 8 मेगापिक्सल कैमरा, ऑनलाइन क्लास और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त।

 

सिम और कनेक्टिविटी:

सूत्रों के अनुसार, Redmi Pad 2 Pro सिर्फ वाई-फाई मॉडल में ही नहीं, बल्कि सिम सपोर्ट वाले मॉडल में भी लॉन्च हो सकता है। टैबलेट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा और इसे कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे उन यूजर्स के लिए यह बेहद सुविधाजनक होगा, जिनके इलाके में ब्रॉडबैंड सर्विस कमज़ोर है।

 

Redmi Pad 2 Pro का यह शानदार बैटरी और डिस्प्ले कॉम्बिनेशन इसे पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और ऑफिस वर्क के लिए एक आदर्श टैबलेट बनाता है।

 

Leave a Reply