Wednesday, December 24

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग शुरू, राजस्थान से आई 8 झलकियाँ

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस खबर की जानकारी सबसे पहले श्वेता त्रिपाठी ने साझा की और उन्होंने शूटिंग के दौरान की कुछ झलकियाँ सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। वहीं, गुड्डू भैया उर्फ अली फजल ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म की लोकेशन राजस्थान में है।

 

अली फजल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग इस समय जारी है और राजस्थान का शेड्यूल चल रहा है। खास तौर पर जैसलमेर और जोधपुर के लोगों का दिल से धन्यवाद। आपने हमें बहुत प्यार और अपनापन दिया। साथ ही परिवार जैसा समझा।”

 

उन्होंने आगे कहा, “उन सभी होटलों का भी धन्यवाद जिन्होंने हमें घर जैसा महसूस कराया जब हम अपने घर से दूर मेहनत कर रहे थे। खम्मा घणी। पूरी पलटन खेल रही है।”

 

श्वेता त्रिपाठी द्वारा शेयर की गई 8 तस्वीरों में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा), कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू (अली फजल), श्रिया पिलगांवकर समेत अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं, रवि किशन भी एक फोटो में शामिल हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, “2025 में हुई सबसे अच्छी चीज। हमने मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।”

 

जानकारी के अनुसार, फिल्म में दमदार एक्शन और बाहुबलियों की सत्ता की लड़ाई दिखाई जाएगी। पंकज त्रिपाठी कालीन भैया, अली फजल गुड्डू, दिव्येंदु शर्मा मुन्ना और जितेंद्र कुमार बबलू पंडित के किरदार में नजर आएंगे। जितेंद्र कुमार ने इस भूमिका में विक्रांत मैसी को रिप्लेस किया है।

 

फिल्म 2026 में थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसके फैंस बेसब्री से इसके पहले झलकियों का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply