Wednesday, December 24

प्रताप कुमार रे को ‘BW CFO वर्ल्ड–इंडिया टैक्स लीडर अवार्ड 2025’, नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में उत्कृष्ट योगदान को मिली राष्ट्रीय पहचान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली।

नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में वित्त, गवर्नेंस और टैक्स कंप्लायंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्माइल फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस एंड गवर्नेंस) प्रताप कुमार रे को प्रतिष्ठित ‘BW CFO वर्ल्ड–इंडिया टैक्स लीडर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ‘नॉन-प्रॉफिट टैक्स लीडर ऑफ द ईयर 2025’ की श्रेणी में प्रदान किया गया।

 

BW CFO World–India Tax Leaders Summit 2025 में मिला सम्मान

 

यह अवॉर्ड BW CFO वर्ल्ड और BW बिजनेस वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहले ‘BW CFO World–India Tax Leaders Summit 2025’ के दौरान दिया गया। यह समिट नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उन लीडर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने फाइनेंस, गवर्नेंस और कंप्लायंस के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया है।

 

दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत अनुपालन ढांचे के लिए पहचान

 

प्रताप कुमार रे को यह सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, बहुआयामी पेशेवर योगदान और नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में कानूनी, वित्तीय एवं अनुपालन ढांचे को सुदृढ़ करने के प्रति उनके निरंतर समर्पण के लिए दिया गया। उनके मार्गदर्शन में स्माइल फाउंडेशन ने टैक्स कंप्लायंस, पारदर्शिता और सुशासन के उच्च मानक स्थापित किए हैं।

 

नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में टैक्स लीडरशिप की मिसाल

 

जूरी के अनुसार, प्रताप कुमार रे का कार्य गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए टैक्स प्रबंधन और गवर्नेंस के क्षेत्र में एक मॉडल उदाहरण है। उन्होंने न केवल जटिल कर नियमों को प्रभावी ढंग से लागू किया, बल्कि संस्थान की विश्वसनीयता और जवाबदेही को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

 

समिट का उद्देश्य

 

इस समिट का उद्देश्य ऐसे पेशेवरों को मंच देना और सम्मानित करना था, जिन्होंने बदलते वित्तीय और नियामक परिवेश में नवाचार, पारदर्शिता और नैतिक नेतृत्व का परिचय दिया है। प्रताप कुमार रे को मिला यह सम्मान नॉन-प्रॉफिट सेक्टर में उत्कृष्ट टैक्स लीडरशिप की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।

 

 

Leave a Reply