
फर्रुखाबाद।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों के पास पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। कॉल करने वालों ने छात्रा की तस्वीर भेजते हुए दावा किया कि रकम मिलते ही छात्रा को सुरक्षित घर भेज दिया जाएगा।
घटना थाना कमालगंज क्षेत्र की है। गांव बहादुरपुर निवासी एमए की छात्रा 17 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला।
लापता होने के बाद आई फिरौती कॉल
छात्रा के लापता होने के कुछ दिन बाद परिजनों के मोबाइल पर पाकिस्तान कोड वाले नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वालों ने छात्रा के अपहरण की बात कहते हुए दो लाख रुपये की मांग की। साथ ही छात्रा की फोटो भेजकर परिजनों पर दबाव बनाया गया। अचानक आई इस कॉल से परिवार में हड़कंप मच गया।
पुलिस को सौंपी गई कॉल रिकॉर्डिंग
घबराए परिजन तत्काल थाना कमालगंज पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को फिरौती कॉल की रिकॉर्डिंग और मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी भी सौंपी है। पुलिस इस मामले में अपहरण के साथ-साथ साइबर अपराध की आशंका को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
साइबर एंगल से भी जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला वास्तविक अपहरण है या किसी साइबर गिरोह द्वारा की जा रही ठगी, इसकी गहन जांच की जा रही है। छात्रा की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और कॉल करने वालों के नंबरों की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है।
परिवार में चिंता का माहौल
छात्रा के अपहरण और फिरौती की मांग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है और छात्रा की बरामदगी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया जा रहा है।