हनुमान जयंती पर आयोजित दो दिवसीय चांदाखेड़ी मेले का भव्य समापन

काव्य-पाठ, भजन संध्या, लंका दहन और महाआरती के साथ जनसागर उमड़ा

पिपलौदा, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर परिषद पिपलौदा द्वारा परंपरागत दो दिवसीय चांदाखेड़ी मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ।

मेले के पहले दिन नगर परिषद द्वारा आमंत्रित देश के प्रसिद्ध कवियोंजानी बैरागी, सिद्धार्थ देवल, मोनिका हटीला, राजकुमार बादल, मुकेश शहिल्य, धीरज शर्मा, संजय खत्री एवं डॉ. प्रवीण अत्रे ने हास्य, व्यंग्य, ओज एवं प्रेम आधारित कविताओं का प्रभावशाली पाठ किया। कवियों ने राजनीतिक व्यंग्य के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

महाआरती, हवन और लंका दहन बना मुख्य आकर्षण
हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती, हवन, प्रसादी वितरण एवं लंका दहन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हवन और पूजन की विधि पुजारी दिलीप पुरी गोस्वामी द्वारा संपन्न कराई गई।

सांस्कृतिक संध्या में भजनों और नृत्य का समागम
एस.एस.एस. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या एवं रंगारंग नृत्य कार्यक्रम ने जनमानस को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर माहौल भक्तिरस में सराबोर रहा।

60 वर्षों की परंपरा को किया गया नमन
नगर परिषद अध्यक्ष उपमा पटेल ने जानकारी दी कि चांदाखेड़ी मेले की नींव लगभग 60 वर्ष पूर्व बाबूलाल पालीवाल द्वारा रखी गई थी। परिषद द्वारा लगातार इस परंपरा को जीवंत बनाए रखा गया है। कार्यक्रम में बाबूलाल पालीवाल का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रवंशी, मेला समिति अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, पार्षदगण सपना गोसर, रामगोपाली धनगर, अनीता पाटीदार, मांगीबाई शरण, प्रवीण सिंह राठौर, प्रह्लाद जाट, श्याम बिहारी पटेल, मुकेश गेहलोत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनवर गौरी, पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर, राजेश पाटीदार एवं राकेश शरण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भीमसेन लहरी लेखपाल द्वारा तथा आभार प्रदर्शन मेला समिति प्रभारी मनोहर पुरी गोस्वामी ने किया।

रिपोर्ट – प्रफुल जैन

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading