
इंदौर, 13 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज, इंदौर में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक समारोह “समक्ष 2025” का आज भव्य समापन हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, सृजनात्मकता और ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें तकनीकी, सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह के अंतिम दिन आईपीएल ऑक्शन, इकोलैऺस वर्कशॉप, ऑटो एक्सपो, तथा कार एवं बाइक स्टंट मेनिया जैसी रोमांचक तकनीकी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने कौशल व रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
शाम को आयोजित म्यूजिकल नाइट ने पूरे आयोजन को एक यादगार अनुभव में बदल दिया। इस रंगारंग संध्या में प्रसिद्ध अभिनेता क्षितिज पवार, कलाकार पल्लव सोनी एवं बैंड, और देश के मशहूर डीजे आदर्श सतवानी ने मंच पर धमाकेदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, जिससे दर्शक झूम उठे।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर, विधायक – महू रहीं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया और छात्रों के जोश व समर्पण की सराहना की।
अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. विनीथ कुमार नायर ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए “समक्ष 2025” के सफल आयोजन की औपचारिक घोषणा की।
रिपोर्ट: विनोद गोयल
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.