Thursday, December 18

नालंदा में STF की बड़ी कार्रवाई: चीन के पिस्टल और AK-47 के 153 कारतूस बरामद, साजिश की आशंका

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हथियार तस्करों के संगठित रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं मोहल्ले में किए गए ऑपरेशन में पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए और भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोला-बारूद व एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुआ।

This slideshow requires JavaScript.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से “Made in China” लिखी पांच पिस्टल, AK-47 के 153 जिंदा कारतूस, छह मैगजीन और एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों में नगर थाना क्षेत्र के परवेज, मुंगेर निवासी सौरभ झा और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन भाई—जीआरजई, महबूब और जाहिद हुसैन शामिल हैं।

किराए के फ्लैट में छिपा था हथियारों का जखीरा

जांच में पता चला कि हथियारों को मुंगेर निवासी सौरभ झा के किराए के फ्लैट में रखा गया था। फ्लैट में होने वाली डिलीवरी की सूचना पर STF ने योजनाबद्ध कार्रवाई की। परवेज पहले भी 2013 में 600 कारतूस के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि झारखंड के तीनों आरोपी गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं और हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे।

हथियार तस्करी का कनेक्शन रियल एस्टेट से

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के अवैध धन को वैध बनाने के लिए रियल एस्टेट में निवेश करने की जानकारी मिली है। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि हथियारों की सप्लाई कहां से हो रही थी और इन्हें किन तक पहुंचाया जाना था। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में पुरुलिया जैसी बड़ी साजिश की परतें छिपी हो सकती हैं।

एसटीएफ की यह कार्रवाई नालंदा और आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई पर गंभीर सवाल खड़े करती है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चेतावनी है।

Leave a Reply