
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की प्यारी ‘मुन्नी’ के रूप में नजर आई हर्षाली मल्होत्रा अब बिल्कुल बदल गई हैं। 10 साल बाद हर्षाली ने अपने नए अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। 17 साल की हर्षाली जल्द ही फिल्म ‘अखंडा 2’ में नजर आने वाली हैं और इस दौरान वह लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में हर्षाली ने लाइम येलो वन शोल्डर ड्रेस पहनकर ग्लोइंग और स्टनिंग लुक पेश किया। उनके आउटफिट पर की गई पिंक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी, स्कर्ट के फाइन प्लीट्स और सॉफ्ट फैब्रिक ने उनका लुक और भी एलिगेंट और रॉयल बना दिया। साथ ही कैन-कैन से स्कर्ट में वॉल्यूम ऐड किया गया है, जिससे तस्वीरों में उनका अंदाज बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।
हर्षाली ने जूलरी में भी कमाल दिखाया। गोल्डन टोन के हूप्स इयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट ने उनके लुक को परफेक्टली कंप्लीट किया, जबकि गले में कुछ न पहनकर उन्होंने लुक को सिम्पल और क्लासी रखा।
फैंस भी हर्षाली के इस बदलते अंदाज को देखकर भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट किया, “जन्नत में रहने वाली परी हो तुम”, “खूबसूरती की परिभाषा” और कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब ‘मुन्नी’ जवां हो गई हैं।
वन शोल्डर ड्रेस पियर बॉडी शेप वाले लोगों पर सबसे अच्छी लगती है क्योंकि यह शोल्डर और नेकलाइन को हाइलाइट करके हिप्स को बैलेंस्ड बनाती है। ट्रेंडिंग आउटफिट्स में शामिल यह ड्रेस न सिर्फ एलिगेंट बल्कि मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी देती है।
10 साल में हर्षाली का यह ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के लिए खुशी और सरप्राइज दोनों बन गया है।