
अबू धाबी में को हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। महज 20 वर्ष की उम्र में प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। इसके साथ ही वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
नीलामी के दौरान प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश की टीम के साथ मोबाइल पर लाइव ऑक्शन देख रहे थे। जैसे ही बोली 10 करोड़ के पार पहुंची, यूपी टीम का माहौल जश्न में बदल गया। कप्तान रिंकू सिंह खुशी से झूम उठे, वहीं साथी खिलाड़ी प्रशांत को इतनी बड़ी रकम संभालने को लेकर हंसी-मजाक करते नजर आए।
इस बड़ी डील के साथ प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी यह राशि आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आवेश खान पर खर्च किए गए 10 करोड़ रुपये के पुराने रिकॉर्ड से भी ज्यादा है।
नीलामी के बाद प्रशांत वीर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“मजा आ रहा है। यह मेरे लिए बिल्कुल अप्रत्याशित था। मैंने इतनी बड़ी उम्मीद नहीं की थी। चेन्नई के अधिकारियों से पहले बात हुई थी, लेकिन इस स्तर के मौके की कल्पना नहीं थी। मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं और धोनी भाई से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
बाएं हाथ के इस युवा स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। प्रशांत ने अब तक 9 टी20 मैचों में 6.45 की इकॉनमी से 12 विकेट झटके हैं, वहीं दो प्रथम श्रेणी मैचों में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।
प्रशांत वीर की यह सफलता न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए भी गर्व का क्षण है। अब सभी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर होंगी, जो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ अपने सपनों को नई उड़ान देने के लिए तैयार है।