
किशनगंज (विशेष संवाददाता): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दो दिन बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि AIMIM किसी वोट कटवा पार्टी की तरह नहीं है और उनकी पार्टी जनता के अधिकार और मुद्दों के लिए चुनाव लड़ रही है।
🔹 RJD पर तंज
ओवैसी ने बिहार के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “2004 के बाद से राजद (RJD) ने बिहार में खुद के दम पर सरकार नहीं बनाई है। विपक्षी दलों को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए।”
🔹 BJP और सीमांचल पर टिप्पणी
ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र में माइग्रेशन और विकास को लेकर कहा, “क्या यहां सोने की खान मिल गई है? ऐसा लगता है जैसे लोग इसलिए आ रहे हैं क्योंकि तेल या खनिज भंडार हैं। भाजपा वाले घुसपैठ को लेकर सीमांचल को बदनाम कर रहे हैं। बंटवारे के समय मुसलमान बांग्लादेश नहीं गए, उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि चुना।”
🔹 चुनाव की चुनौती
ओवैसी ने महागठबंधन के एनडीए को सत्ता से हटाने के दावे को लेकर कहा, “यह एक बड़ी चुनौती होगी। हमारी पार्टी मुद्दों और जनता के अधिकारों के लिए चुनाव लड़ रही है। हम किसी पार्टी के साथ वोट कटवाने या वोट बांटने का खेल नहीं खेलते।”
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।