Wednesday, December 17

चांदी ने लगाई लंबी छलांग, 8,000 रुपये से ज्यादा उछली कीमत; सोने में मामूली गिरावट

नई दिल्ली: चांदी की कीमत में तेजी का दौर लगातार जारी है और यह 46 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का भाव आज ₹2,06,111 प्रति किलो तक पहुंच गया, जो पिछले सत्र के 1,97,755 रुपये से लगभग 8,000 रुपये की उछाल है। इस साल चांदी की कीमत करीब 120 फीसदी बढ़ चुकी है, जिससे निवेशकों और उद्योग जगत दोनों में उत्साह है।

This slideshow requires JavaScript.

विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहन (EVs), सौर ऊर्जा, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उभरते उद्योगों में व्यापक रूप से होता है। इन उद्योगों की शानदार ग्रोथ ने चांदी की मांग को बढ़ा दिया है। सप्लाई में पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं होने के कारण कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं।

MCX पर दोपहर 2.07 बजे चांदी 6,629 रुपये यानी 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 2,04,098 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। जानकारों का कहना है कि थोड़ी-बहुत मुनाफावसूली हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में चांदी की कीमतें मजबूत बनी रहने की संभावना है।

सोने की कीमत में मामूली गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी $66 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने में आज मामूली गिरावट रही। 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में ₹1,34,409 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज शुरुआती कारोबार में 1,35,079 रुपये पर खुला। दोपहर 2.12 बजे सोना 258 रुपये गिरकर ₹1,34,151 पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान सोना 1,33,373 रुपये तक लो और 1,35,249 रुपये तक हाई गया।

विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि चांदी और सोने में इस समय निवेश अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन बाजार की स्थिति पर नजर बनाए रखना जरूरी है।

Leave a Reply