
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे PET उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका माना जा रहा है। लेखपाल भर्ती 2025 का आधिकारिक विज्ञापन 16 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है।
आयोग के अनुसार, लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी
लेखपाल की यह भर्ती राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी। पद का वेतनमान लेवल-03 के तहत होगा, जिसमें न्यूनतम वेतन 21,700 रुपये से लेकर अधिकतम 69,100 रुपये तक तय किया गया है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
लेखपाल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने PET 2025 परीक्षा में भाग लिया हो।
आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
श्रेणीवार पदों का विवरण
- अनारक्षित (UR) – 4165 पद
- अनुसूचित जाति (SC) – 1446 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 150 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 1441 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 792 पद
- कुल पद – 7994
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। मुख्य परीक्षा शुल्क केवल उन्हीं अभ्यर्थियों से लिया जाएगा, जो प्रारंभिक चरण में शॉर्टलिस्ट होंगे।
चयन प्रक्रिया
लेखपाल भर्ती 2025 में चयन मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और सिलेबस आयोग द्वारा समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कहां से मिलेगी पूरी जानकारी
इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स, नोटिफिकेशन पीडीएफ और ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
कुल मिलाकर, यूपी लेखपाल भर्ती 2025 उन लाखों युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जो लंबे समय से राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे थे।