
जिस साड़ी से करती थीं नफ़रत, उसी ने डॉली जैन को बना दिया देश की सबसे महंगी साड़ी ड्रेपर
मुंबई।
कहते हैं कि ज़िंदगी में सही समय पर मिली एक छोटी-सी सलाह भी पूरी तक़दीर बदल सकती है। डॉली जैन की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है। कभी साड़ी पहनना तक पसंद नहीं करने वाली डॉली आज देश-विदेश की नामी हस्तियों की पहली पसंद हैं और एक साड़ी ड्रेप करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। इस सफ़र की शुरुआत हुई थी एक छोटी-सी मुलाक़ात से—जिसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने डॉली के हुनर को पहचान लिया।
सातवीं पास, लेकिन हौसलों में कोई कमी नहीं
डॉली जैन ने न तो किसी फैशन इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की और न ही उनके पास बड़ी डिग्रियां हैं। वे मात्र सातवीं कक्षा तक पढ़ी हैं। कम उम्र में विवाह, दो बच्चों की जिम्मेदारी और ससुराल में रोज़ साड़ी पहनने की मजबूरी—यही उनकी दिनचर्या थी। दिलचस्प बात यह है कि जिस साड़ी ने आगे चलकर उन्हें पहचान दी, वही साड़ी कभी उन्हें पसंद नहीं थी।
बचपन की एक घटना और साड़ी से दूरी
बचपन में खेल-खेल में डॉली ने अपनी मां की कीमती कांजीवरम साड़ी काट दी थी। जब यह बात सामने आई तो उन्हें कड़ी डांट पड़ी। इसी घटना के बाद उनके मन में साड़ी को लेकर नकारात्मक भावना बैठ गई थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
जब श्रीदेवी ने पहचाना हुनर
एक पारिवारिक पार्टी के दौरान डॉली की मुलाक़ात श्रीदेवी से हुई। पार्टी में श्रीदेवी की साड़ी थोड़ी खराब हो गई, जिसे वे खुद ठीक करने की कोशिश कर रही थीं। डॉली ने मदद की पेशकश की और बेहद सहजता से साड़ी को ड्रेप कर दिया।
डॉली का काम देखकर श्रीदेवी चौंक गईं और उन्होंने कहा—
“मैं बचपन से साड़ी पहन रही हूं, लेकिन आज तक किसी को इस तरह प्लीट्स बनाते नहीं देखा। तुम्हें इसे प्रोफेशन के तौर पर अपनाना चाहिए।”
यही शब्द डॉली जैन की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गए।
तानों की परवाह नहीं, हुनर पर भरोसा
समाज ने ताने भी मारे—“ये भी कोई काम है?” लेकिन डॉली ने आलोचनाओं की परवाह किए बिना अपने हुनर को तराशा। धीरे-धीरे उनका नाम फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में गूंजने लगा।
आज लाखों की कमाई, सितारों की पसंद
आज डॉली जैन एक साड़ी ड्रेप करने के लिए 35 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। नीता अंबानी, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण समेत कई नामी हस्तियां और दुल्हनें खास तौर पर उन्हें ही बुलाती हैं। उनकी खासियत यह है कि वे कम समय में परफेक्ट ड्रेपिंग कर देती हैं।
रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
डॉली जैन ने 18.5 सेकंड में साड़ी ड्रेप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा 325 अलग-अलग तरीकों से साड़ी ड्रेप कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता जबरदस्त है—इंस्टाग्राम पर उन्हें 20 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
साड़ी नहीं, आत्मविश्वास पहनाती हैं डॉली
डॉली जैन आज सिर्फ साड़ी नहीं पहनातीं, बल्कि आत्मविश्वास और गरिमा भी पहनाती हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि हुनर, मेहनत और सही मार्गदर्शन मिल जाए तो सीमित संसाधन भी बड़ी सफलता में बदल सकते हैं।