
मुंबई: बॉलीवुड की नई हसीना सारा अर्जुन ने अपने डेब्यू फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशनल इवेंट्स में ग्लैमरस अंदाज से सबको दीवाना कर दिया है। फिल्म से पहले झलक के बाद से ही ‘छोटी ऐश्वर्या’ के नाम से मशहूर सारा ने बड़े पर्दे और सोशल मीडिया दोनों पर तहलका मचा दिया है।
काले गाउन में लट्टू हुआ फैंस
सारा अर्जुन का ब्लैक गाउन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमित अग्रवाल के डिजाइनर पीस में सारा ने अपने स्टाइल और अदाओं से सबको चौंका दिया। ब्लैक शिमरी फैब्रिक, डीप नेकलाइन और फ्लोरल प्लीट्स वाली स्कर्ट ने उनके लुक को सिजलिंग और ग्लैमरस बना दिया।
मॉर्डन आर्टवर्क जैसा डिजाइन
अमित अग्रवाल के इस गाउन में मैटेलिक फैब्रिक, जियोमैट्रिकल शेप और कंधों पर उठाया गया आर्मर लुक सबको भाया। स्कर्ट पर फ्लोरल पैटर्न और ब्लैक बीड्स ने लुक में ड्रामेटिक टच जोड़ा।
मिनिमल जूलरी और परफेक्ट मेकअप
सारा ने जूलरी को मिनिमल रखा, डायमंड लीफ पैटर्न के इयररिंग्स और रिंग से लुक को कम्प्लीट किया। बालों को स्लीक बन में बांधा और न्यूड लिप्स, ब्राउन-ग्रे आइशैडो और ब्लश्ड चीक्स से मेकअप को परफेक्ट रखा।
हेड टू टो स्टाइल में कातिलाना अंदाज
पूरा लुक हेड टू टो कातिलाना लग रहा था। फैशन क्रिटिक्स और फैंस दोनों सारा के स्टाइल और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं।
सारा का यह लुक साबित करता है कि ‘छोटी ऐश्वर्या’ केवल नाम ही नहीं, बल्कि ग्लैमरस अंदाज में भी बॉलीवुड की बड़ी हसीनाओं को टक्कर देने की काबिलियत रखती हैं।