Thursday, December 11

संजू सैमसन पर फिर उठे सवाल: गंभीर के पुराने समर्थन के बावजूद टीम से बाहर क्यों?

नई दिल्ली। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। इन पोस्ट में गंभीर ने संजू सैमसन को भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बैट्समैन बताया था और यहां तक कहा था कि वह विश्व कप में नंबर 4 के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज वही गंभीर मुख्य कोच हैं और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

गंभीर के वायरल पोस्ट और संजू पर उनका भरोसा

सोशल मीडिया पर गंभीर के कई पुराने बयान फिर से वायरल हो रहे हैं—

  • 22 सितंबर 2020: “यह अजीब है कि संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती, जबकि बाकी सब उनके लिए तैयार हैं।”
  • उसी दिन दूसरा पोस्ट: “सैमसन न सिर्फ भारत का बेस्ट विकेटकीपर-बैट्समैन है, बल्कि बेस्ट यंग बैट्समैन भी।”
  • 29 मार्च 2019: गंभीर ने कहा था कि संजू ही विश्व कप में नंबर 4 पर खेलना चाहिए।

यह पोस्ट संजू की प्रतिभा पर गंभीर के अटूट विश्वास को दिखाते हैं। खुद संजू ने अगस्त 2025 में अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि कैसे गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद भी उनका साथ दिया था। गंभीर ने कहा था कि वह उन्हें तभी टीम से बाहर करेंगे जब वह 21 बार शून्य पर आउट होंगे।

अब टीम से बाहर क्यों?

बावजूद इसके, मौजूदा टीम संयोजन में संजू की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

  • शुभमन गिल की वापसी के बाद उनकी ओपनिंग पोजीशन छिन गई।
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो मैचों के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल गया।
  • कटक में हुए पहले टी20 में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

आंकड़ों में संजू का पलड़ा भारी

टी20 में बतौर ओपनर संजू सैमसन के आंकड़े शुभमन गिल से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हैं—

  • संजू सैमसन: 3 शतक, 1 अर्धशतक
  • शुभमन गिल: 1 शतक

इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट फिलहाल संजू की जगह अन्य विकल्पों को आजमा रहा है। चयनकर्ताओं की रणनीति में टीम कॉम्बिनेशन, बैलेंस और भविष्य की योजना को प्राथमिकता दी जा रही है।

फैंस के बीच बढ़ी नाराजगी

गंभीर के पुराने पोस्ट सामने आने के बाद फैंस यह सवाल उठा रहे हैं कि जिस खिलाड़ी को गंभीर भारत का श्रेष्ठ विकटकीपर-बैट्समैन मानते थे, वही खिलाड़ी आज उनकी कोचिंग में बाहर क्यों बैठा है?

चयन, फॉर्म, टीम बैलेंस और युवा खिलाड़ियों को मौका देने जैसी बातें भले तर्क हों, मगर संजू को फिर से मौका नहीं मिलने से क्रिकेट प्रशंसकों के मन में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है।

क्या संजू सैमसन को आने वाले मैचों में मौका मिलेगा या उनका इंतजार और लंबा होगा—अब सभी की निगाहें टीम मैनेजमेंट पर टिकी हैं।

Leave a Reply