
जयपुर/लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समयसीमा बढ़ा दी है। अब मतदाता अपनी नामांकन संबंधी दावे और आपत्तियां 25 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने पहले 11 दिसंबर तक की समयसीमा बढ़ाकर 14 दिन का अतिरिक्त समय दिया है।
राजस्थान में फिलहाल अतिरिक्त समय को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्थान में भी SIR की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है।
राजस्थान ने डिजिटल प्रक्रिया में बनाई मिसाल
राजस्थान ने 6 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची का पूर्ण डिजिटाइजेशन कर देश में नई मिसाल कायम की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इसे ‘टीम राजस्थान की सामूहिक उपलब्धि’ बताया। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने समर्पित प्रयास कर यह उपलब्धि हासिल की।
मतदाता मैपिंग में राजस्थान ने 97% से अधिक कार्य पूरा कर अग्रणी स्थान हासिल किया है। अब केवल 3% मतदाताओं को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा।
तकनीक और पारदर्शिता में नया मॉडल
चुनाव विभाग ने ECINET प्लेटफॉर्म, BLO ऐप, पोर्टल आधारित सत्यापन प्रणाली और जिला हेल्पलाइन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को तेज और भरोसेमंद बनाया। अधिकारियों के अनुसार तकनीक और मानवीय प्रयास के सम्मिलन से SIR प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो गई है, जिससे मतदाताओं को बार-बार दस्तावेज जमा कराने की परेशानी नहीं होती।
विशेषाधिकारी डॉ. रेणु पूनिया ने कहा कि राजस्थान देश में चुनावी प्रबंधन का एक आदर्श मॉडल बनकर उभरा है और SIR प्रक्रिया में सुधार व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य पूरी तरह तैयार है।