Thursday, December 11

बॉस लेडी गौरी खान का स्टाइलिश जलवा, ऑल ब्लैक लुक में सबको छोड़ा पीछे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से सबको दीवाना बना दिया। हाल ही में वह फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च पर जियो वर्ल्ड प्लाजा पहुंचीं और अपने पावरफुल लुक से सभी का ध्यान खींच लिया।

This slideshow requires JavaScript.

बॉस लेडी लुक में गौरी का जलवा
गौरी खान न सिर्फ एक सफल इंटीरियर डिजाइनर और रेस्टोरेंट मालिक हैं, बल्कि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की जिम्मेदारी भी संभालती हैं। फिल्मों ‘रा.वन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘जवान’ के प्रोडक्शन में उनके योगदान ने उन्हें पर्दे के पीछे भी खास पहचान दिलाई।

हालांकि, अपने ग्लैमरस लुक के मामले में वह कैमरे के सामने किसी भी हीरोइन से कम नहीं हैं। इस बार उनका ऑल ब्लैक लुक सबको पीछे छोड़ गया। उन्होंने ब्लैक शिमरी फैब्रिक का हाफ-स्लीव्स ब्लेजर और फ्लेयर्ड ट्राउजर पहना, जो उनके पावरफुल और रॉयल अंदाज को परफेक्ट तरीके से उभार रहा था।

मिनिमल जूलरी और परफेक्ट स्टाइलिंग
गौरी ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीमेंट किया। गोल्ड चोकर, ब्रेसलेट और वॉच ने उनके बॉस लेडी लुक को और शानदार बना दिया। उनके स्टाइल का तरीका रिच और स्टनिंग लग रहा था।

देसी अंदाज में भी कमाल
इससे पहले एक इवेंट में गौरी ने प्लेन ब्लैक अनारकली पहना था। स्कर्ट में छोटे-छोटे प्लीट्स और बेल स्लीव्स पर सेक्विन सितारे उनके देसी लुक को और खूबसूरत बना रहे थे। गोल्डन फ्लोरल प्रिंट और चौड़ा बॉर्डर उनकी परफेक्ट स्टाइलिंग को फाइनल टच दे रहे थे।

गौरी खान अपने हर लुक में ग्रैस और रॉयल वाइब्स के साथ स्टाइल का नया ट्रेंड सेट करती हैं और इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि बॉलीवुड की शान सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी कमाल की है।

Leave a Reply