Thursday, December 11

अमेरिकी रेट कट के बाद सोना-चांदी में रिकॉर्ड उछाल, निवेशकों में उत्साह

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी तेजी देखी गई है। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। हालांकि यह कटौती उम्मीद से कम रही, फिर भी वैश्विक बाजारों में धातुओं के भाव में जबरदस्त उछाल आया।

This slideshow requires JavaScript.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए लगभग 700 रुपये बढ़कर 1,30,250 रुपये पर खुली और शुरुआती कारोबार में यह 1,30,590 रुपये तक पहुंच गई। सुबह 10.30 बजे सोना 0.56% बढ़कर 1,30,527 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं चांदी ने नया रिकॉर्ड कायम किया। 1 किलो चांदी की कीमत 3,976 रुपये यानी 2.11% बढ़कर 1,92,711 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। शुरुआती कारोबार में यह 1,93,452 रुपये तक उछली।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में:

  • स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर 4,236.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स फरवरी डिलीवरी के लिए 0.3% गिरकर 4,224.70 डॉलर पर बंद हुए।
  • स्पॉट सिल्वर ने रिकॉर्ड 61.85 डॉलर का उछाल दिखाया। इस साल चांदी में 113% की वृद्धि दर्ज की गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार इस तेजी के पीछे औद्योगिक मांग में मजबूती, घटते भंडार, और अमेरिका में चांदी को महत्वपूर्ण खनिज के रूप में वर्गीकृत करना मुख्य कारण हैं।

निवेशक ध्यान दें: यह समय सोने और चांदी में निवेश के लिए आकर्षक माना जा रहा है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती से रियल एस्टेट और शेयरों के मुकाबले धातुओं की मांग बढ़ सकती है।

Leave a Reply